फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी अब जर्मनी में शनिवार से यूरोपियन लीग बुंदेसलीगा की होगी शुरुआत

जर्मनी में शनिवार से 66 दिन बाद फिर से किक यानि फुटबॉल का खेल शुरू हो जाएगा। बुंदेसलीगा कोविड-19 के बीच शुरू होने वाली पहली बड़ी यूरोपियन लीग होगी।

इस लीग का आखिरी मुकाबला 11 मार्च को बोरुसिया मोंचेंगलाडबख और कोलोन के बीच खेला गया था। बुंदेसलीगा के इतिहास में पहली बार बंद दरवाजों में खेला गया यह मुकाबला मोंचेंगलाडबख ने 2-1 से जीता था।

पहले ही दिन बंद स्टेडियमों में छह मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें बोरुसिया डॉर्टमुंड और शाल्के के मैच पर सभी की निगाहें होंगी। मार्च से यहां फुटबॉल बंद है।

बायर्न म्यूनिख की टीम 55 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर और बोरुसिया (51) उससे चार अंक पीछे दूसरे नंबर पर है। म्यूनिख ने 25 मुकाबलों में से 17 जीते, चार हारे और चार ड्रॉ रहे तो बोरुसिया ने इतने ही मैचों में 15 जीते, चार हारे और छह ड्रॉ रहे हैं।

जून से इंग्लिश प्रीमियर लीग और स्पेनिश ला लीगा के भी शुरू होने की उम्मीद है। इन दोनों लीग के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है।

खिलाड़ियों सहित सभी के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा, सिर्फ खेल के दौरान ही उन्हें इससे छूट मिलेगी। ड्रेसिंग रूम में भी मास्क जरूरी होगा

मैदान में सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को फेस मास्क पहनना होगा गोल का जश्न एक साथ एकत्र होकर नहीं मनाएंगे। मैदान में थूकना भी मना है सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं

Back to top button