पटना के 22 केंद्रों पर होगी बापू भवन की परीक्षा रद्द
बिहार के पटना बापू परीक्षा भवन की रद्द बीपीएससी पीटी परीक्षा अब 22 केंद्रों पर होगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 12 बजे से शाम चार बजे तक होगी।
बिहार के पटना बापू परीक्षा भवन की रद्द बीपीएससी पीटी परीक्षा (BPSC 70th Re Exam) अब 22 केंद्रों पर होगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 12 बजे से शाम चार बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को एक घंटा पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। सभी केंद्रों पर जैमर से लेकर तीन स्तरीय जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा रद्द करने से साफ इनकार
बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी चल रही है। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि राज्य के सभी 912 केंद्रों में 911 पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई थी। किसी जिले से किसी तरह की गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं मिली थी।
इसके बाद भी अभ्यर्थी मामले को तूल दे रहे हैं। परीक्षा रद्द करने का कोई आधार नहीं बनता है। सिर्फ बापू परीक्षा परिसर (BPSC 70th Re Exam) की कुछ खामियों की वजह दिक्कत हुई थी। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा रद्द की थी। आयोग के अध्यक्ष ने भी परीक्षा को रद्द करने से साफ इनकार किया था।
5111 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया
बापू परीक्षा भवन की रद्द की गई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का प्रवेश पत्र बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अब तक 5111 परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। करीब 12 हजार अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है।
परीक्षार्थियों ने केंद्र पर लगाए थे गंभीर आरोप
बापू परीक्षा परिसर,पटना के कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया था कि उन्हें प्रश्नपत्र नहीं मिलें। उनका आरोप था कि जब उन्हें प्रश्नपत्र नहीं मिला तो वे परीक्षा छोड़ कर बाहर निकल आए। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया था कि बापू परीक्षा परिसर, पटना में चारों तरफ अव्यवस्था थी। परिसर के प्रथम तल पर 10-10 के समूह में छात्र एक साथ बैठकर प्रश्नपत्र हल कर रहे थे। दोबारा से परीक्षा आयोजित कराने को लेकर परीक्षा केंद्र पर छात्रों का आक्रोश देखने को मिला था।
इसके बाद परीक्षा केंद्र पर बहुत हंगामा भी हुआ। इसके बाद आयोग ने बापू परीक्षा परिसर,पटना पर आयोजित बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद आयोग ने परीक्षा को दोबारा कराने का निर्णय लिया है।