पाकिस्तान के क्रिकेटर ने की आत्महत्या, खबर सुनकर टीम में शोक की लहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आमिर हनीफ ने बेटे मोहम्मद ज़ारयब ने अपने क्रिकेटिंग करियर से निराश होकर आत्महत्या कर लिया. ज़ारयब पिछले महीने लाहौर में एक U-19 टूर्नामेंट में कराची की टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें चोटिल बता कर टीम से बाहर कर दिया गया.

इस घटना के बाद ज़ारयब के पिता ने बताया कि उसकी चोट बहुत गंभीर नहीं थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने तब भी उसे बीच टूर्नामेंट में टीम से बाहर कर दिया जिसकी वजह से वह काफी परेशान और निराश हो गया.

टीम इंडिया के इस कदम से पाकिस्तान के उड़ जाएगे होश, क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ये कमाल

पाकिस्तान के लिए पांच वनडे मैच खेल चुके आमिर हनीफ ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ से बात करते हुए कहा, ‘मेरे बेटे के साथ नाइंसाफी हुई है. ज़ारायब मैनेजमेंट के फैसले का शिकार हुआ है उसे इंसाफ मिलनी चाहिए.’

हनीफ ने कहा, “मेरे बेटे के साथ जो हुआ और जिन चिजों का उसने सामना किया है, मैं नहीं चाहता हूं कि आगे किसी और क्रिकेटर के साथ ऐसा हो. अंडर-19 लेवल पर मेरे बेटे पर बहुत दबाव बनाया गया जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया. मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश भी की थी लेकिन वह नहीं समझा और इस तरह का कदम उठाया.’

Back to top button