ऑनलाइन ऑर्डर किया मोबाइल, आया कपड़े धोने वाला तीन साबुन

ऑनलाइन शॉपिंग करने में बड़ा आराम है. आप ट्रैफिक में नहीं फंसते और न ही आने-जाने का कोई किराया लगता है. घर बैठे-बैठे सामान मिल जाता है और टाइम की जो बचत होती है सो अलग. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के साथ कुछ परेशानियां भी हैं. ऐसा ही कुछ दिल्‍ली के एक शख्‍स के साथ हुआ जिन्‍होंने ऑनलाइन एक स्‍मार्टफोन ऑर्डर किया था लेकिन उसके बदले उन्‍हें बॉक्‍स में मिले एक नहीं बल्‍कि तीन-तीन साबुन.Ordered mobile online

दिल्‍ली के रहने वाले 22 साल के चिराग धवन ने 7 सितंबर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऐमज़ॉन से एक स्‍मार्टफोन ऑर्डर किया था. लेकिन जब उन्‍हें 11 सितंबर को  पैकेट मिला तो उसमें से फोन तो गायब था अलबत्ता कपड़े धोने वाले साबुन की तीन टिक्‍कियां जरूर थीं.

चिराग ने इस बाबत 11 सितंबर को फेसबुक पोस्‍ट किया जिसके मुताबिक, ‘मैं रात के करीब 9 बजे ऑफिस से घर वापस आया. बॉक्‍स खोलने पर मैंने देखा कि उसमें फोन के बजाए तीन फेना साबुन मौजूद थे.’ आपको बता दें कि चिराग का यह पोस्‍ट खूब वायरल हो रहा है. 

इसे भी पढ़े: …तो इसलिए रेप को बढ़ावा देने का आरोप लगा इस कंडोम कंपनी पर लग रहा

हालांकि मामला सुलझ गया है. ऐमज़ॉन ने उन्‍हें ऑर्डर रिप्‍लेसमेंट का वादा किया है. इस बात की पुष्‍टि करते हुए चिराग ने एनडीटवी को बताया, ‘अब ऐमज़ॉन ने मैटर सॉल्‍व कर दिया है. वे रिप्‍लेसमेंट भेज रहे हैं. मैंने जब उनके सीनियर मैनेजमेंट से श‍िकायत की तो उन्‍होंने एक्‍शन लेने में ज़रा भी देरी नहीं की.’  

Back to top button