25 फरवरी को सीलिंग अभियान के खिलाफ पीएम हाउस पर हाथों में कटोरा लेकर पहुंचेंगे व्‍यापारी

दिल्ली में चल रहे सीलिंग अभियान के खिलाफ चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंड्स्ट्री (सीटीआई) के नेतृत्व में दिल्ली के व्यापारी 25 फरवरी को हाथों में कटोरे लेकर पीएम हाउस पहुंचेंगे और पीएम से सीलिंग के मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगायेंगे. 

सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल और हेमन्त गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. अब तक 2500 से ज्यादा दुकानें, ऑफिस आदि सील किए जा चुके हैं, दिल्ली में पिछले डेढ़ महिने से सीलिंग चल रही है.

रोटोमैक मामला: चौथे दिन भी विक्रम कोठारी से सीबीआइ की पूछताछ जारी

व्यापारियों ने अपनी रोजी रोटी को बचाने के लिए एमसीडी, मॉनिटरिंग कमेटी, डीडीए से लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के सभी संबंधित मंत्रालयों से गुहार लगाई, लेकिन सीलिंग से राहत नहीं मिली. व्यापारियों ने दिल्ली बंद करके देख ली, भूख हड़ताल भी कर ली लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला. 

Back to top button