नई खोज, अब कॉफी से चलेगी बसें

ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों से साथ ही अब इलेक्ट्रिक वाहन भी बना रही है. लेकिन ब्रिटेन की एक स्टार्टअप कंपनी bio-bean द्वारा पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक को छोड़कर कॉफी आधारित बायो फ्यूल तैयार किया जा रहा है. इसके लिए bio-bean ने अन्य कम्पनियों से सांझेदारी की है. ऑटोमोबाइल

कॉफी आधारित बायो फ्यूल के प्रोजेक्ट के लिए 6 हजार लीटर कॉफी ऑयल तैयार किया गया है, जिससे एक बस को एक साल तक चला सकते है. इसे बनाने में कैफे, रेस्टोरेंट और फ्रैक्ट्रियों से इस्तेमाल हो चुकी कॉफी को रिसाइकिलिंग फैसिलिटी में बहुत सुखाया जाता है, जिसके बाद कॉफी ऑयल को अन्य प्रकार के फ्यूल के साथ मिलकर कॉफी ऑयल निकालते है. Bio-Bean के निर्माता ने बताया कि “यह अच्छा उदाहरण है बताने के लिए कि कचरे का इस्तेमाल किस प्रकार ईंधन के रूप में किया जा सकता है.”

इसे भी पढ़े: ये है दुनिया में सबसे अलग दिखने वाली 15 महिलाएं, इन जैसा और कोई नहीं…`

बता दे कि लन्दन में पेट्रोल और डीजल के आलावा बायो फ्यूल में कुकिंग ऑयल और चरबी के बायो फ्यूल का उपयोग 9,500 बसों में किया जा रहा है. बायो फ्यूल के उपयोग से प्रदुषण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी. वर्तमान में दुनिया के कई बड़े शहर वायु प्रदुषण से काफी परेशानी झेल रहे है.

Back to top button