दो दिन में इतनी बढ़ी मुकेश अंबानी की दौलत, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में लगाई लम्बी छलांग

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी धीरे-धीरे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी ऊपर खिसकते जा रहे हैं. गुरुवार को मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 15वें स्थान पर काबिज हो गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में उन्होंने वॉलमार्ट के जिम वॉल्टन और रॉब वॉल्टन को पीछे छोड़ दिया है. मुकेश अंबानी अब अलीबाबा के संस्थापक जैक मा के काफी करीब पहुंच गए हैं.

इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी का कुल नेट वर्थ 41.9 अरब डॉलर (तकरीबन 2.84 लाख करोड़ रुपये) है. उनके मुकाबले 14वें नंबर पर काबिज जैक मा का नेटवर्थ गुरुवार को 45.8 अरब डॉलर (करीब 3.11 लाख करोड़ रुपये) है.

इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास जितनी दौलत है, उतने में वह 56.6 करोड़ बैरल कच्चा तेल खरीद सकते हैं. उनके पास जितनी दौलत है, उतने में वह तकरीबन 1 अरब ग्राम सोना खरीद सकते हैं.

फीफा वर्ल्ड कप: दूसरे मैच में नाइजीरिया आइसलैंड होगे आमने-सामने

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक 19 जून को मुकेश अंबानी का नेट वर्थ 40.5 अरब डॉलर (2.75 लाख करोड़ रुपये) था. इस बीच रिलायंस ग्रुप के शेयरों में आई तेजी ने उनके नेट वर्थ में 1.4 अरब डॉलर का इजाफा किया. इस तरह 21 जून को उनकी कुल दौलत 41.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई. महज दो दिन में उनकी दौलत में तकरीबन 95 अरब रुपये की बढ़ोतरी हुई.

दूसरी तरफ, मीडिया मुगल ओपरा विनफ्रे ने भी इस लिस्ट में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बनाई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में ओपरा 483वें नंबर पर काबिज हुई हैं. उनकी कुल दौलत 4.02 अरब डॉलर (करीब 273.36 अरब रुपये) है.

Back to top button