Mivi DuoPods i7 : लॉन्च हुए सस्ती कीमत वाले TWS ईयरबड्स

Mivi DuoPods i7 वायरलेस ईयरबड्स कैटेगरी में ये 3D साउंडस्टेज और इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं। बड्स में हाई-फिडेलिटी बास ड्राइवर्स दिए गए हैं। अच्छी साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए ब्लूटूथ तकनीक उन्नत ऑडियो कोडेक (AAC) का इस्तेमाल किया गया है। ये सिंगल चार्जिंग में 55 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Mivi ने अपने ईयरबड्स पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने I सीरीज के तहत Mivi DuoPods i7 लॉन्च किए हैं। वायरलेस ईयरबड्स कैटेगरी में ये 3D साउंडस्टेज और इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं। बड्स में हाई- फिडेलिटी बास ड्राइवर्स दिए गए हैं।

अच्छी साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए ब्लूटूथ तकनीक उन्नत ऑडियो कोडेक (AAC) का इस्तेमाल किया गया है। यहां इन्हीं के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं।

Mivi DuoPods i7 के स्पेसिफिकेशन

इनमें वाइड फ्रिक्वेंसी रेंज, लो न्वाइज और सुपर लो डिस्ट्रॉशन की सुविधा दी गई है। बड्स v5.3 ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इनकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर यानी 30 फीट के करीब है। इनमें फास्ट कनेक्टिविटी दी जाती है।

ये हाई क्वालिटी मैट बेस वाले बड्स को Pearl Black, Emerald Green, Iolite Lavender, Peach Fuzz, Sapphire Blue और Topaz White कलर में खरीदा जा सकता है।

ये सिंगल चार्जिंग में 55 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं। प्रत्येक बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है जबकि केस की क्षमता 380 mAh की है। इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है। जो कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाती है।

इन्हें IPX 4.0 की रेटिंग दी गई है जो इन्हें पानी से प्रतिरोधक बनाए रखने का काम करती है। ये मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा से भी लैस हैं।

कीमत और उपलब्धता

मेड इन इंडिया ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स की कीमत 1599 रुपये निर्धारित की गई है। इन्हें Mivi की आधिकारिक साइट के अलावा Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है।

Back to top button