Micromax ने 13999 रुपये में Canvas 3 Smart TV किया लॉन्च, जानें फीचर्स

Micromax ने एंड्रॉइड बेस्ड स्मार्ट टीवी Canvas 3 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी तीन स्क्रीन साइज 32 इंच, 40 इंच और 50 इंच के ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्ट टीवी को आप आज से ही खरीद सकते हैं। इस टीवी में ई-मेल चेक करने से लेकर ऐप बेस्ड कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स के बारे में

Micromax Canvas 3 फीचर्स

HD डिस्प्ले- सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले के बारे में। इस स्मार्ट टीवी में HD डिस्प्ले 1366×768 रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। आप इस टीवी पर HD क्वालिटी की वीडियो का आनंद ले सकते हैं।

स्टोरेज एवं ऑपरेटिंग सिस्टम- इस स्मार्ट टीवी को एंड्रॉइड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम फीचर के साथ बनाया गया है। इसमें आप ई-मेल चेक भी कर सकते हैं। 

स्टोरेज- माइक्रोमैक्स टीवी की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1GB रैम और 5.5GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं।

प्रोसेसर- माइक्रोमैक्स का स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इस टीवी पर यू-ट्यूब की वीडियो से लेकर ऐप्पल डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकेंगे।

कीमत- माइक्रोमैक्स के इस स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 40 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Mi TV 4 की कीमत:

Mi TV 4 की कीमत 44,999 रुपये है। इसमें 55 इंच का 4K डिस्पले दिया गया है। वहीं, Mi TV 4A के 32 इंच एचडी मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 43 इंच फुल एचडी मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है।

Mi TV 4 टीवी के फीचर्स:

Mi TV 4 की बात करें तो इसमें एलईडी 4K डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिकस्ल रेजोल्यूशन 3840×2160 है। यह डिस्प्ले पैनल्स 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 8ms रिसपॉन्स रेट के साथ आते हैं। यह टीवी 64-बिट क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स (1.8 गीगाहर्ट्ज) से लैस है। इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

Back to top button