MCD: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू

एमसीडी प्रशासन ने वर्तमान मेयर को पत्र लिखकर चुनाव की तिथि तय करने का आग्रह किया है।
एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। एमसीडी प्रशासन ने वर्तमान मेयर को पत्र लिखकर चुनाव की तिथि तय करने का आग्रह किया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि यह चुनाव 20 अप्रैल के बाद होंगे। एमसीडी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह चुनाव बेहद दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं।
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। उधर एमसीडी में सत्तारूढ़ आप अल्पमत में है।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद एमसीडी में उसके विधायक अच्छी खासी संख्या में नामित हुए हैं। इसके अलावा आप के करीब दो दर्जन पार्षद भाजपा के पाले में आ गए हैं।
ऐसे में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। मौजूदा गणित के अनुसार एमसीडी में 250 वार्ड हैं, जिनमें से 12 रिक्त हैं। भाजपा के पास 117 पार्षदों का समर्थन हैं, जबकि आप के पास 113 पार्षद हैं।
इसके अलावा कांग्रेस के आठ पार्षद हैं। वहीं, भाजपा के 7 सांसद व 11 विधायक हैं, जबकि आप के तीन सांसद व तीन विधायक है। इस तरह भाजपा के लिए यह स्थिति उत्साहजनक है, क्योंकि वह अब मेयर पद का चुनाव जीतने की स्थिति में पहुंच चुकी है।