Lok Sabha Election Result 2019: लोकसभा के चुनाव परिणाम के साथ ही हरियाणा में एक नया रिकार्ड बनने को तैयार है

सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव परिणाम के साथ ही हरियाणा में एक नया रिकार्ड बनने को तैयार है। गुरुग्राम से चुनाव जीतने की ओर बढ़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ऐसे नेता होंगे, जो पांचवीं बार लोकसभा पहुंचेंगे। प्रदेश में अभी तक हुए लोकसभा चुनावों में आधा दर्जन ऐसे नेता हैं, जो चार बार लोकसभा में दस्तक दे चुके है।

गुरुग्राम से निवर्तमान सांसद राव इंद्रजीत, सोनीपत से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा और अंबाला से चुनाव लड़़ रही कुमारी सैलजा चार-चार बार सांसद रह चुके हैं। अब हुड्डा और सैलजा चुनाव हार गए तो अकेले राव इंद्रजीत ऐसे नेता बचे, दो हरियाणा से पांचवीं बार लोकसभा में पहुंचेंगे।

हरियाणा में अब तक हुए लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों में केवल चार बार तक लोकसभा पहुंचने का रिकार्ड छह नेताओं के नाम है। इनमें अंबाला से रामप्रकाश चौधरी, महेंद्रगढ़ से स्व. राव बीरेंद्र सिंह, सिरसा से दलबीर सिंह चौधरी, करनाल से पंडित चिरंजीलाल शर्मा, रोहतक से भूपेंद्र सिंह हुडडा व अंबाला व सिरसा से कुमारी सैलजा के नाम शामिल हैं।

हरियाणा में हैट्रिक लगाने वालों में अंबाला से रामप्रकाश चौधरी, महेंद्रगढ से स्व. राव बीरेंद्र सिंह, करनाल से स्व. चिरंजीलाल शर्मा, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह रोहतक से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा व उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुडडा शामिल हैंं। प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा, जब कोई नेता पांच बार सांसद चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने जा रहा है। इस कड़ी में राव इंद्रजीत का नाम जुड़ गया है। पंडित चिंरजी लाल के अलावा कोई भी लगातार चार बार सांसद बनने में कामयाब नहीं हो पाया है। इंद्रजीत सिंह के चुनाव जीतने पर लगातार चार बार लोकसभा जीतने के रिकार्ड में भी राव का नाम दर्ज हो जाएगा।

Back to top button