IDBI में हिस्सेदारी खरीद बैंकिंग क्षेत्र में उतर सकती है LIC

बीमा कंपनी एलआईसी, आईडीबीआई बैंक में बहुमत शेयर हासिल कर बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने की तैयारी में हैं। सूत्र ने आगे कहा कि बड़ी रकम के फंसे कर्ज में डूबी आईडीबीआई बैंक को सरकार उबारने के प्रयत्न कर रही है।IDBI में हिस्सेदारी खरीद बैंकिंग क्षेत्र में उतर सकती है LIC
एलआईसी की बैंक में बहुमत हिस्सेदारी होने से दोनों सरकारी कंपनियों को लंबे समय में फायदा होगा। अभी एलआईसी के आईडीबीआई में 50 फीसदी से अधिक के शेयर खरीदने का अंतिम फैसला होना बाकी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एक संभावना यह है कि एलआईसी आईडीबीआई बैंक को अपने हाउसिंग फाइनेंस व म्यूचुअल फंड कारोबार में सहायक बना ले।

मार्च में खत्म हुई तिमाही में आईडीबीआई बैंक गैर निष्पादित संपत्तियों के कारण फंसा कर्ज बढ़कर 55,600 करोड़ रुपये होने की समस्या से जूझ रहा है। मार्च को समाप्त तिमाही में बैंक ने 5,663 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। फिलहाल बैंक की बाजार पूंजी 23,000 करोड़ रुपये है। बैंक की रियल एस्टेट और निवेश पोर्टफोलियो 20,000 करोड़ रुपये की है। सूत्रों ने कहा कि इस स्थिति में बैंक का वर्तमान मूल्य आकर्षक नहीं है और यह सिर्फ सरकारी रणनैतिक निवेशकों के लिए माकूल है। एजेंसी

Back to top button