जानिए देश और दुनिया के इतिहास में 5 जनवरी का दिन

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन दर्ज हैं कई घटनाएं, जिनमें ये प्रमुख है…

1592: मुगल बादशाह शहाबुद्दीन मोहम्‍मद शाहजहां का जन्‍म हुआ था. 

1914: अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने आज से करीब सौ साल पहले कर्मचारियों का एक दिन का भत्ता पांच डॉलर देने की सीमा निर्धारित की. उस जमाने में कंपनी में काम करने वालों को दिन के औसतन ढाई डॉलर से भी कम मिला करते थे. यह फैसला दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया.

1981: पांच वर्षों में 13 महिलाओं की सिलसिलेवार हत्याओं के लिए संदिग्ध एक 35 वर्षीय वाहनचालक को गिरफ़्तार कर पूर्वी ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड इलाके की एक अदालत में पेश किया गया.

1993: क़रीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा एक तेल टैंकर शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ‘एमवी ब्रेअर’ नाम का ये टैंकर नार्वे से कनाडा जा रहा था, जब एक तूफ़ान में फंस गया.

Back to top button