बैंक की एक चूक से चायवाला बन गया खरबपति, जानें कैसे

148 खरब का मालिक बना चायवाला

बीते मंगलवार का दिन हरदोई शहर के पिंटू के लिए एक के बाद एक हिला देने वाले झटकों का रहा। शहर के रोडवेज बस अड्डे पर चाय की दुकान लगाने वाले पिंटू को पहले एक मैसेज मिला जिसने उन्‍हें झटके में 148 खरब 85 अरब 53 करोड़ रुपये का मालिक बना कर खरबपति बना दिया। खाते में खरबों रुपये का मैसेज देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, पर उसके बाद उन्‍हें दूसरा झटका लगा और खुशी काफूर हो गई। 

आधे घंटे का खरबपति

पिंटू ने अपनी खुशी ठीक से अपने करीबियों से शेयर भी नहीं की थी कि आधे घंटे बाद ही उनके पास दूसरा मैसेज आ गया और पता लगा वो पैसा जो उनका था ही नहीं वापस चला गया है। दरसल पिंटू के खाते में ये पैसा बैंक की भूल की वजह से आ गया था। बाद में उन्‍होंने भूल सुधार करते हुए उसके खाते से धनराशि वापस ले ली। बैंक प्रबंधन के अनुसार ऐसा गलती से हो गया था जिसे समय रहते सही कर लिया गया। अब बैंक कर्मचारियों ने तो अपनी गलती का एहसास करते हुए उसके खाते से करीब 30 मिनट बाद धनराशि वापस कर ली। जिसके बाद आए मैसेज में उसके खाते में वापस मात्र 1789 रुपये रह गए, पर इससे उसकी खुशी तो मिट्टी में मिल गई। 

Back to top button