जिस जयसूर्या के सामने गेंदबाज रहम की भीख मांगते थे, आज कुछ ऐसी हो गयी हैं उनकी हालत

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या उन महान खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके सामने आते ही अच्छे -अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं आज वहीं जयसूर्या अपने पैर पर खड़े तक नहीं हो पाते हैं उन्हें चलने के लिए बैशाखी का सहारा लेना पड़ता हैं | दरअसल जयसूर्या इस वक्त घुटने की चोंट से जूझ रहे हैं जिसे ठीक होने में एक महीने से भी ज़ायदा का समय लगेगा |

सनथ जयसूर्या इस पैर के बीमारी की वजह से कुछ कदम भी चलने में असमर्थ हैं बिना बैसाखी के तो वो एक कदम भी नहीं चल सकते हैं लेकिन जल्दी ही ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न में उनका इलाज़ होगा और वो फिर से चलने फिरने लगेंगे |

 

सनथ जयसूर्या ने अपने अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 20 हजार से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 110 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 6973 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में 433 मैचों में 13000 हजार रन अपने खाते में जोड़े. वे श्रीलंका के लिए टी20 मैचों में भी खेल चुके हैं |

श्रीलंका अगर १९९६ का वर्ल्ड कप जीत सकी थीं तो उसमे सनथ जयसूर्या का बहुत बड़ा हाथ था उस वक्त वो ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज बन गए थे की उन्होंने एक बयां दिया की” मुझे बॉल बॉल नहीं फुटबॉल नजर आती है |” क्रिकेट से संन्यास के बाद वो दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रह चुके हैं |

गेल के साथ ओपनिंग से मेरा काम आसान: राहुल

 

४८ साल के हो चुके जयसूर्या ने ख़राब फॉर्म के चलते साल २०११ में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था | वैसे कुछ समय पहले भी जयसूर्या का उनकी पत्नी के साथ पर्सनल वीडियो वायरल हो गया हैं |

 

हम यही प्रार्थना कर सकते है की सनद जयसूर्या जल्दी से ठीक हो जाये और हेल्दी ज़िंदगी जी सके. क्यूंकि एक समय के सुपरस्टार रहे सनद आज ऐसी ज़िंदगी जीने को मज़बूर हो जायेंगे यह किसी ने नहीं सोचा था.

 
 
Back to top button