INDvsAUS ODI: 255 रन पर सिमटी टीम इंडिया, पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे पहले वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 255 रन बनाकर आउट हो गई. शिखर धवन ने सबसे अधिक 74 रन बनाए. भारतीय टीम को सबसे अधिक झटके तेज गेंदबाजों ने दिए. उन्होंने 10 में से सात विकेट झटके. 

भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई 
भारतीय टीम का बैटिंग के लिहाज से अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. पूरी टीम मिलकर भी 50 ओवर नहीं खेल पाई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49.1 ओवर में समेट दिया. इससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया है.

भारतीय टीम 255 रन पर सिमटी
भारतीय टीम 255 रन बनाकर आउट हो गई. मोहम्मद शमी (10) आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए. उन्हें रिचर्डसन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपका. भारत: 255/10 (49.1 ओवर)

भारत को 9वां झटका, कुलदीप भी आउट
भारत ने नौवां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव 15 गेंद पर 17 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. भारत: 255/9 (48.6 ओवर)

यह भी पढ़ें: 56 रन बनाते ही रोहित शर्मा वनडे में हासिल कर लेगे ये बड़ा मुकाम, जिसके आस-पास…

शार्दुल भी पवेलियन लौटे 
भारत ने आठवां विकेट गंवा दिया है. शार्दुल ठाकुर 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया. भारत: 229/8 (44.5 ओवर)

भारतीय टीम 255 रन पर सिमटी
भारतीय टीम 255 रन बनाकर आउट हो गई. मोहम्मद शमी (10) आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए. उन्हें रिचर्डसन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपका. भारत: 255/10 (49.1 ओवर)

भारत को 9वां झटका, कुलदीप भी आउट
भारत ने नौवां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव 15 गेंद पर 17 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. भारत: 255/9 (48.6 ओवर)

शार्दुल भी पवेलियन लौटे 
भारत ने आठवां विकेट गंवा दिया है. शार्दुल ठाकुर 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया. भारत: 229/8 (44.5 ओवर)

Back to top button