56 रन बनाते ही रोहित शर्मा वनडे में हासिल कर लेगे ये बड़ा मुकाम, जिसके आस-पास…

India ओपनर Rohit Sharma श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम के बाद Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मैदान पर वापसी करेंगे। Rohit Sharma को मंगलवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में वापसी का मौका मिलेगा और वे इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे। यदि उन्होंने इस सीरीज के दौरान 56 रन बना लिए तो वे एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे।

32 साल के Rohit Sharma अभी तक अपने 221 इंटरनेशनल वनडे मैचों के करियर में 214 पारियों में 49.14 की औसत से 8944 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 28 शतक और 43 अर्द्धशतक लगाए हैं। वे 9000 रन पूरे करने से मात्र 56 रन दूर हैं। यदि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 56 रन बना लिए तो वे इंटरनेशनल वनडे में सबसे तेजी से 9000 रन पूरे करने के मामले में तीसरे क्रम पर पहुंच जाएंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली 194 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स 205 पारियों के साथ इस लिस्ट में दूसरे क्रम पर है।

Ind vs Au: आज ऑस्ट्रेलिया हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए प्लेयिंग 11…

ओपनर के रूप में 7000 रन पूरे करने के करीब :

Rohit Sharma वैसे तो 9000 रन पूरे करने के करीब है लेकिन उनके पास इंटरनेशनल वनडे में ओपनर के रूप में 7000 रन पूरे करने का भी मौका रहेगा। वे ओपनर के रूप में 125 मैचों की 125 पारियों में 6977 रन बना चुके हैं। उन्हें 7000 रन पूरे करने के लिए 33 रनों की जरूरत है। वे इसके अलावा तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें क्रम पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। यदि Rohit Sharma ने 234 रन बना लिए तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लेंगे।

Rohit Sharma भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 2037 रन बनाए है। सचिन तेंडुलकर (3077 रन) और रिकी पोंटिंग (2164 रन) इस लिस्ट में शामिल है। Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 7 शतकों और 8 अर्द्धशतकों के साथ 2037 रन बनाए हैं।

Back to top button