सोते समय अगर आप भी करते हैं ये काम, सेहत और धन का होता है नुकसान

शयन कक्ष का ज्योतिष और धार्मिक शास्त्रों में एक विशिष्ट स्थान है। काल पुरूष सिद्धांत के अनुसार बैडरूम को कुण्डली के बारहवें भाव से देखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बारहवें भाव को नुकसान, शय्या सुख, अनैतिक संबंध तथा रोग निदान से जोड़ कर देखा जाता है। बारहवें भाव से व्यक्ति की दूर क्षेत्र की यात्राओं और विदेश से कमाई का भी पता चलता है। रात को सोते समय कुछ चीजें सिर के पास रखने से व्यक्ति की सेहत, धन और संसारिक सुखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आईए जानें किस कारण से बैडरूम में सोते समय ये चीजें नहीं रखनी चाहिए

पानी को सिरहाने रखकर न सोएं इससे चन्द्रमा पीड़ित होता है तथा व्यक्ति को मनोरोग जैैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

सिरहाने पर्स रखकर न सोेएं इससे अनावश्क चीजों पर खर्च बढ़ता है। 

सोने और चांदी से बने जेवरात सिरहाने रखकर न सोएं। इससे भाग्य कमजोर होता है।

नेल कटर, ब्लेड और कैंची इत्यादि सिरहाने रखकर न सोएं इससे पुरूषार्थ में कमी आती है तथा पौरूष शक्ति का नाश होता है।

लोहे के अतिरिक्त किसी अन्य धातु की चाबी रखने से चोरी की संभावना बढ़ जाती है।

जूते-चप्पल रखने से बूरे सपने स्वप्न आते हैं। 

Back to top button