HDFC के ग्राहकों को झटका, महंगा किया होम लोन

एचडीएफसी ने होम लोन की ब्‍याज दरों में बढ़ौत्तरी कर दी है। आरबीआई के नीतिगत दर में बढ़ोत्तरी के एक दिन बाद एचडीएफसी ने यह कदम उठाया। बैंक ने महिलाओं के लिए लोन की ब्‍याज दरों में 20 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ौत्तरी की है, वहीं अन्‍य ग्राहकों के लिए यह बढ़ौत्तरी 5 बेसिस प्‍वाइंट की है। बढ़ी हुई ब्‍याज दरें एक अगस्त से प्रभावी होगी।HDFC के ग्राहकों को झटका, महंगा किया होम लोन

महिलाओं के लिए लोन हुआ महंगा  
देश के सबसे बड़े आवास ऋणदाता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एचडीएफसी ने अपनी खुदरा प्रधान उधारी दर (आरपीएलआर) में 20 बेसिस प्‍वाइंट यानी 0.20 फीसदी की वृद्धि की है। महिलाओं द्वारा लिए गए 30 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज दर अब 8.70 फीसदी होगी जबकि तीस लाख रुपए से ऊपर के कर्ज पर दर 8.8 फीसदी होगी।

अन्‍य ग्राहकों के लिए कम बढ़ाया ब्‍याज
अन्य ग्राहकों के लिए दर .05 फीसदी अधिक होगी। रिजर्व बैंक ने द्विपक्षीय मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया।

Back to top button