टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज इस कारनामें को करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने अश्विन

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नागपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का न सिर्फ तिहरा शतक पूरा किया, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया. उन्होंने एक बार फिर कंगारू दिग्गज डेनिस लिली को पछाड़ दिया. अश्विन ने लिली से दो टेस्ट मैच कम खेलकर 300 विकेट पूरे करने का कारनामा किया है. अश्विन

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डेनिस लिली की बात करें, तो उन्होंने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे, जबकि अश्विन ने 54 टेस्ट खेलकर ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है.

दिलचस्प बात यह रही कि अश्विन ने 36 साल बाद नवंबर में ही यह करिश्मा किया, लिली ने भी इसी महीने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. लिली ने पाकिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर 1981 में शुरू हुए ब्रिस्बेन टेस्ट में विकेटों का तिहरा शतक लगाया था.

ओलंपिक खेलों की मेजबानी के खिलाफ हैं अभिनव बिंद्रा

अश्विन के कद और विपक्षी टीम की ताकत को देखते हुए उनके लिए यह बहुत आसान रहा. पिछली बार जुलाई-अगस्त में खेली गई सीरीज में अश्विन ने 3 टेस्ट में 17 विकेट हासिल किए थे. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46 विकेट हासिल किए हैं.

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही अश्विन ने टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट डेनिस लिली को ही पीछे छोड़ा था. हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने ये कारनामा किया था.

अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 45वें टेस्ट मैच में हासिल की थी, जबकि डेनिस लिली को 250 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 48 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट तक पहुंचने वाले गेंदबाज

1. रविचंद्रन अश्विन (भारत) विरुद्ध श्रीलंका, नागपुर में- 24 नवंबर 2017( टेस्ट शुरू होने का दिन), 54वां टेस्ट

2. डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध पाकिस्तान, ब्रिस्बेन में- 27 नवंबर 1981, 56वां टेस्ट

3. एम. मुरलीधरन (श्रीलंका) विरुद्ध साउथ अफ्रीका डरबन में- 26 दिसंबर 2000, 58वां टेस्ट

 

4. रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया वेलिंग्टन में- 21 फरवरी 1986, 61वां टेस्ट

5. एम मार्शल (वेस्टइंडीज) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में- 24 दिसंबर 1988, 61वां टेस्ट

भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले, 132 टेस्ट- 619 विकेट

कपिल देव, 131 टेस्ट- 434 विकेट

हरभजन सिंह, 103 टेस्ट- 417 विकेट

जहीर खान, 92 टेस्ट- 311 विकेट

आर. अश्विन, 54 टेस्ट- 300 विकेट

Back to top button