मेहमानों को पिलायें कीवी मोजितो

कभी-कभी अचानक से हमारे घर में कुछ मेहमान आ जाते हैं, और ऐसे में समझ में नहीं आता है कि उन्हें कौन सी ड्रिंक पिलाई जाये. अगर आप भी यही सोच-सोच कर परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको कीवी मोजितो ड्रिंक की रेसिपी बताने जा रहे हैं. यह पीने में बहुत ही टेस्टी होती है, और इसे पीने के बाद आपके मेहमान खुश हो जाएंगे. आइए जानते है कीवी मोजितो की रेसिपी. 

सामग्रीः- कीवी – 100 ग्राम, नींबू स्लाइस – 2, पुदीने की पत्तियां – 3 टेबलस्पून, चीनी सिरप – डेढ़ टेबलस्पून, बर्फ – जरूरत अनुसार, स्पाकर्लिंग वॉटर – 400 मिलीलीटर

विधिः-

1- कीवी मोजितो ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले एक जग में सौ ग्राम कीवी ले लें. अब इसमें दो नींबू की स्लाइस, तीन चम्मच पुदीने की पत्तियां डालकर अच्छे से क्रश करें. 

शराब के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना हो सकती हैं…

2- अब इसमें डेढ़ चम्मच शुगर सिरप, बर्फ, 2  कीवी स्लाइस, पुदीने की पत्तियां और 400 मिलीलीटर स्पाकर्लिंग वाटर डालकर अच्छे से मिलाएं. 

3-  अब इसे कीवी स्लाइस और पुदीने की पत्तियों के साथ गार्निश करें. 

4- लीजिए आपकी कीवी मोजितो ड्रिंक तैयार है. अब इसे अपने मेहमानों को सर्व करें.

Back to top button