शादी में दहेज बना रोड़ा, दुल्‍हन पहुंची अस्‍पताल तो दूल्‍हा हवालात

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भले ही दहेज के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। दहेज लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां दहेज को लेकर मंडप में ही विवाद हो गया। मारपीट शुरू हो गई। नतीजा यह हुआ कि दुल्‍हन अस्‍पताल में भर्ती हुई और दूल्‍हा हवालात पहुंचा।

शादी में दहेज बना रोड़ा, दुल्‍हन पहुंची अस्‍पताल तो दूल्‍हा हवालात

घटना बगहा के मदनपुर देवीस्थान का है। यहां कैलाशनगर के पिन्टु सोनी की शादी कुशीनगर के बेबी से तय हुई थी। शादी के लिए समय पर मदनपुर देवीस्थान पर दोनों परिवार भी पहुंच गए। रस्म भी शुरु हो गया। इस बीच वरपक्ष की ओर से 50 हजार की मांग की गई, जिसे देने में दुल्‍हन के पिता ने असमर्थता व्‍यक्‍त की।

उन्नाव गैंग रेपः CBI ने पेश की प्रोग्रेस रिपोर्ट

 
Back to top button