बिना पासवर्ड जाने ऐसे खोल सकते हैं मोबाइल फोन का लॉक,जानें कैसे?

नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं। स्मार्टफोन में पर्सनल जानकारी सेव होने की वजह से उसे दूसरों की नजर से बचाने के लिए इनमें कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाते हैं। किसी स्मार्टफोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर पासवर्ड, पैटर्न या फिंगरप्रिंट लॉक जैसे फीचर्स होते हैं। इसके अलावा कई यूजर्स एप लॉक यूज करते हैं। ऐसा करने पर उनकी पसर्नल चैट, फोटोज या डॉक्यूमेंट्स कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख पाता। इसके अलावा फोन की गैलरी, व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेज, कॉन्टेक्ट नंबर आदि भी लॉक किए जाते हैं। ऐसे यदि कभी आप अपना एप लॉक भूल गए तो बड़ी मुश्किल हो जाती है क्योंकि बिना पासवर्ड के आप उसे अनलॉक नहीं कर सकते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए लॉक हुए फोन बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं।

पासवर्ड भूलने पर ऐसे खोलें लॉक

 यह तरीका प्रत्येक एप लॉक पर काम करता है। इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं और एप्स पर टैप करें।
 इसके बाद फोन की स्क्रीन पर एप की लिस्ट ओपन होगी। इसमें से एप लॉक वाले एप पर टैप करें।
 इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमें एप का वर्जन, अनइंस्टॉल समेत कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। इनमें से FORCE STOP पर टैप करें।
 इसके बाद फोन की स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसको आपको OK करना है। इसके बाद जैसे ही वो एप बंद होगा वैसे ही आपके फोन में लगे सभी एप लॉक बंद हो जाएंगे। हालांकि यह यह तरीका तब ही काम करेगा जब आपके फोन में होम स्क्रीन और सेटिंग्स में लॉक न लगा हो।

Back to top button