क्या आप जानते है अमिताभ बच्चन का असली नाम ? जानकर लगेगा झटका

आज के दौर में बॉलीवुड के महानायक को कौन नहीं जानता है और शायद ही दुनिया में कोई भी ऐसा सिनेमा प्रेमी हो जो इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पसंद ना करता हो | आज फिल्म जगत में एक से बढकर एक फिल्म देने वाले अमिताभ बच्चन की गिनती उन कलाकारों में की जाती है जो जो सिनेमा जगत का इतिहास रचते हैं|

क्या आप जानते है अमिताभ बच्चन का असली नाम ? जानकर लगेगा झटकाअमिताभ बच्चन न केवल आज के एक जाने माने अभिनेता है बल्कि खुद में एक मिसाल है ऐसी जिन्दगी की की जिसने खूब सारा संघर्ष किया है न केवल कामयाबी को हासिल करने के लिए बल्कि कामयाबी को बनाये रखने के लिए वो आज भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटते हैं |अमिताभ बच्चन जी ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़ के एक हिट फिल्मे  दी हैं जिनकी कोई गिनती ही नहीं है |अमिताभ की हिट फिल्मो में जंजीर और नामक हराम जैसी फिल्मो के बाद अमिताभ बच्चन को एंग्री यंगमैन का टाईटल भी दे  दिया था।

आज के समय में इनकी पहचान पूरे देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में है इनके फैन फॉलोइंग पुरे जगत में हैं  और उनके फैन्स यही  दावा करते हैं की वो अपने इस फेवरेट कलाकार अमिताभ बच्चन की पूरी बायोग्राफी जानते हैलेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी की अपने दमदार अभिनय के दम पर पूरी दुनिया पर छाए अमिताभ बच्चन का असली नाम तक शायद बहुत ही कम लोगो को पता होगा ।

यदि आपसे भी  पूछा जाये की अमिताभ बच्चन जी का असली नाम क्या हैं तो शायद आपका जवाब भी यही होगा की अमित, या अमिताभ बच्चन  लेकिन आपको बता दे की अमिताभ बच्चन जी का ये असली नाम है ही नहीं उनका नाम कुछ और है जो आज हम आपको बताने वाले है |

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को भारत उतरप्रदेश के जिले इलाहबाद में हिन्दू परिवार में हुआ और उनके सफल करियर के बारे में तो हम सभी वाकिफ ही हैं  एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे देने वाले अमिताभ बच्चन आज सभी उभरते हुए कलाकारों के लिए प्रेरणास्तोत्र हैं । अमिताभ बच्चन की अदाकारी का लोहा ना केवल फिल्म जगत के लोग मानते हैं बल्कि जो भी फिल्मो में जरा भी रूचि लेता हैं उसकी जबान पर भी अमिताभ बच्चन का ही नाम रहते हैं ।अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय की वजह से इन्हें कई बार बार राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चूका है |

आपको ये जानकर हैरानी होगी की अमिताभ बच्चन का बचपन का नाम “इन्कलाब” था | दरअसल ‘इन्कलाब’ नाम उनके पिता ने आजादी की लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले नारे ‘ इन्कलाब जिंदाबाद ‘ से प्रेरित होकर रखा था जो बाद में बदल कर अमिताभ रख दिया गया और अमिताभ नाम का मतलब होता है “ ऐसा दीपक जो कभी नहीं बुझे “ | अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन जो खुद एक महशूर कवि थे और उनकी माता तेजी बच्चन जो कराची से वास्ता रखती है ने ही उन्हें स्टेज की दुनिया में आने के प्रेरित किया |

हम सभी जानते है की अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय एक जाने माने कवी थे और उन्हें भारत के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पन्त जी ने अमिताभ का नाम  इन्कलाब श्रीवास्तव ना रखने की सलाह दी थी और जिसे उनके पिता ने स्वीकार भी कर लिया था अपने बेटे का नाम और सरनेम बदलकर अमिताभ बच्चन कर दिया ।वैसे एक और  दिलचस्प बात भी  आपके जानने लायक है और वो ये है की अमिताभ का उपनाम श्रीवास्तव है लेकिन इनके पिता ने अपनी रचनाओं को बच्चन नाम से प्रकशित करवाया जिसके कारण उसके बाद पूरे परिवार के साथ यह नाम जुड़ गया |

हालांकि अमिताभ बच्चन के इस नाम को फिल्म जगत के लोग भी नही जानते हैं क्योकि इसके पीछे की वजह ये है की फिल्मो में आने से बहुत पहले ही  अमिताभ बच्चन का नाम बदल दिया गया था,  और इसीलिए उनका  असली नाम केवल उनके करीबी रिश्तेदार ही  जानते हैं ।

 
Back to top button