महिलाये गर्भावस्था में भूलकर कर भी ना करे ये गलती, नहीं तो पैदा हो सकता है किन्नर

हर माँ बाप का सपना होता है की उसकी होने वाली संतान खूबसूरत और सर्व गुण संपन्न हो. एक माँ अपने बच्चे को 9 माह अपनी कोख में सारे दुःख दर्द सहकर इसी उम्मीद से रखती है की उसकी आनेवाली संतान उसकी गोद को खुशियों से भर देगी. लेकिन कभी कभी किसी दम्पति के यहा कुछ ऐसा हो जाता है जिस वजह से संतान पैदा होते ही उनके घर मातम हो जाता है, और यह वजह से घर में एक किन्नेर का पैदा होना.. यह बात तो आप जानते ही हैं कि किन्नरों को हमारे देश में हमारे समाज में बहुत ही अलग नज़र से देखा जाता है क्योंकि उनमें आधे गुण पुरुष और आधे गुण महिलाओं के होते हैं l आपको भी अपने आसपास बहुत से किन्नर सड़क पर गाने गाते या पैसे मांगते हुए दिखते होंगे l किन्नरों को हमारे समाज में कोई नौकरी नहीं देता इसलिए ये सबसे पैसे मांगकर अपना गुज़ारा करते हैं.महिलाये गर्भावस्था में भूलकर कर भी ना करे ये गलती, नहीं तो पैदा हो सकता है किन्नर

ऐसा माना गया है कि किन्नरों की बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए वरना वो बद्दुआ सच हो जाती है l आप लोगों के दिमाग में ये बात कभी न कभी तो जरूर आई होगी कि आखिर किन्नर पैदा कैसे होते हैं ? चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन कारणों कि वजह से किन्नर पैदा होते हैं.

अगर आप भी दुल्‍हन बनने वाली हैं तो इन घरेलू नुस्खों से अपने रंग-रूप में लगाये चार चाँद

Back to top button