अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 64.93 पर हुआ बंद

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दर वृद्धि की बढ़ती संभावनाओं के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय बाजार से पूंजी निकालने का सिलसिला बनने से गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 64.93 पर बंद हुआ. अन्तरबैंक विदेशी रुपया 64.92 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और आरंभिक कारोबार में 94.98 हल्का होने के बाद बुधवार के बंद के मुकाबले 10 पैसे अथवा 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 150 अंक की गिरावट के साथ 33,685.54 पर बंद हुआ.

बड़ी खबर: 31 मार्च के बाद दुकानदार नहीं बेच सकेंगे पुराने MRP स्टीकर वाले सामान

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार के लिए संदर्भ दर 64.9366 रुपये प्रति डॉलर और 80.3201 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रुपये में तेजी आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई.

Back to top button