भुवनेश्वर एयरपोर्ट: बैंकाक और दुबई से आ रहे यात्रियों से बरामद हुआ 1 किलो सोना

रविवार रात भुवनेश्वर हवाई अड्डे से एक किलो सोना पकड़ा गया है. सोना बैंकाक और दुबई से आ रहे यात्रियों से बरामद किया गया है. दअरसल पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट पर इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. सोना तस्कर किस तरह यहां सक्रीय है इस बात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में यहां चार बार सोना पकड़ा गया है.  

 

रविवार रात बैंकाक से भुवनेश्वर पहुंचे एक विमान में सवार एक यात्री के पास से सोना जब्त किया गया. कस्टम विभाग की तलाशी के दौरान संदेही यात्री के पास से सोना मिला है. वहीं दुबई से भुवनेश्वर पहुंचे यात्री के पास से भी सोना जब्त किया गया है. दोनों यात्रियों के पास से मिले कुल सोने का वजन लगभग एक किलोग्राम है. जब्त हुए सोने की कीमत लगभग 31 लाख रुपये बताई जा रही है.

सही नहीं हैं लखनऊ में तन्वी का पता, रद्द हो सकता है पासपोर्ट!

 

गौरतलब है कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. कस्टम विभाग द्वारा सोना तस्करों से लगातार सोना जब्त करने के बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले सोना तस्करी के एक मामले में कस्टम विभाग ने 9 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोना जब्त किया था.

Back to top button