CID 2 में Parth Samthaan के साथ नई जनरेशन की शुरुआत

टेलीविजन की दुनिया में कुछ ऐसे शोज रहे हैं जिन्हें कभी भी भुलाया जा नहीं जा सकता है। इन्ही में से एक शो है सीआईडी। इस शो ने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। कुछ समय पहले ही इस शो ने नए एपिसोड के साथ वापसी की थी।

अब मेकर्स ने शो के यादगार किरदार एसीपी प्रद्युमन का सफर खत्म कर दिया है। सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को इस खबर की जानकारी दी थी। वहीं एसीपी का किरदार निभाने वाले शिवाजी सतम (Shivaji Satam) के जाते ही मेकर्स ने किरदार की ऐंट्री भी पक्की कर दी है।

नए एसीपी का किरदार निभाएंगे पार्थ

कुछ समय पहले खबर आई थी कि दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम ‘सीआईडी 2’ को अलविदा कहने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा था कि एक्टर ब्रेक पर जाने वाले हैं। अब जब मेकर्स ने भी उनके किरदार के एग्जिट को कन्फर्म कर दिया है तो फैंस थोड़ा नाराज नजर आ रहे हैं। वहीं कई लोग उनकी जगह नए कलाकार को लेकर भी सवाल कर रहे थे। अब कसौटी जिंदगी के 2 फेम एक्टर पार्थ समथान इस शो के जरिए कमबैक करने वाले हैं।

किरदार और शिवाजी सतम को लेकर कही ये बात

मीडिया को दिए इंटरव्यू में पार्थ ने खुलासा किया है कि अभिनेता जल्दी ही साआईडी से टीवी की दुनिया नें वापसी करेंगे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “बचपन से ये शो देखा है। जब मैंने अपनी कास्टिंग को लेकर परिवार से बात की तो उन्हें लगा मैं मजाक कर रहा हूं। ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि मैं शिवाजी सतम को रिप्लेस कर रहा हूं।”

पार्थ ने खुलासा किया कि वो शो में एसीपी आयुष्मान बनकर ऐंट्री करने वाले हैं। साथ ही एक्टर ने खुलासा किया कि उनती एंट्री एसीपी प्रद्युमन की मौत का रहस्य सुलझाने से ही होने वाली है।

टीवी से फिल्मों तक चमका पार्थ समथान का काम

पार्थ समथान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था शो ‘बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर’ से, जिसमें उन्होंने पृथ्वी सान्याल का किरदार निभाया था। लेकिन असली पहचान उन्हें एमटीवी के हिट शो ‘कैसी ये यारियां’ में मानिक मल्होत्रा के रोल से मिली। इस शो में उनके साथ नीति टेलर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।’कैसी ये यारियां’ के अब तक पांच सीजन आ चुके हैं, और हर बार पार्थ ने अपने किरदार से दिल जीते थे। इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अनुराग बसु की भूमिका निभाई थी। इस शो में पार्थ और एरिका फर्नांडिस की केमिस्ट्री भी काफी चर्चाओं में रही थी।

नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ‘CID 2’

सोनी टीवी का आइकॉनिक शो CID करीब 20 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा है। इसका पहला सीजन 27 अक्टूबर 2018 को ऑफ-एयर हुआ था। शो में आदित्य श्रीवास्तव (सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (सीनियर इंस्पेक्टर दया) जैसे पॉपुलर किरदारों ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।लंबे इंतजार के बाद, CID 2 ने 21 दिसंबर 2024 को सोनी टीवी पर धमाकेदार वापसी की, जिसमें कुछ पुराने चेहरों के साथ नए किरदार भी शामिल हुए। खास बात ये है कि अब दर्शक CID 2 को नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

Back to top button