सीबीआई विवाद: तेजस्वी यादव ने बताया जांच एजेंसी के हैरान करने वाले नाम

पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के अंदर नंबर 2 और नंबर 1 अधिकारी के बीच विवाद देखने को मिल रहा है। सीबीआई ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसकी वजह से केंद्र सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इसी बीच बिहार विधानसभा ने विपक्षी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने सीबीआई के उच्च अधिकारियों पर लगे आरोपों के बीच एजेंसी के इतने नाम बता दिए हैं जिन्हें पढ़कर आप दंग रह जाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सेंट्रल बीजेपी इनट्रूडर्स (CBI) ने करप्ट ब्रोकर्स ऑफ इंडिया (CBI) को बचाने के लिए अपने क्रूक्ड ब्यूरोक्रेट्स ऑफ इनकंपीटेंस (CBI) से क्रिमिनल बार्टर इनटेरोगेशन (CBI) के जरिए केज्ड ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को अपने नियंत्रण में ले लिया।’

तेजस्वी ने इस मामले पर एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विपक्षी नेताओं के चरित्रहनन और घर पर छापेमारी से मोदी जी का पेट नहीं भरा तो अब सीबीआई से सीबीआई के मुख्यालय पर ही छापा डलवा दिया। सीबीआई को रॉ से और आईबी से सीबीआई को भिड़वा दिया। शर्मनाक तरीके से देश की एजेंसियां नंगा नाच कर रही है। पीएमओ डरा-धमका व खौफ फैलाकर वसूली करने का अड्डा बन गया है।’

इस मामले पर लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट किया है। लालू ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, ‘रात के 2 बजे घुप्प काले घने अंधेरे में संविधान के साथ खेला हो रहा है। बाबा साहेब के संविधान पर बुरी नजर रखने वालों जनता तुम्हारा भला नहीं करेगी।’ दो दिनव पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीबीआई पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सीबीआई निदेशक को इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने राफेल डील पर सवाल उठाए थे।

Back to top button