UPPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, पढ़ें EXAM की पूरी ल‍िस्ट

इलाहाबाद.उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने साल 2018 में प्रस्ताव‍ित भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2018 को कराया जाएगा। फरवरी से जून में होने वाली इन परीक्षाओं की पूरी लिस्ट UPPSC की वेबसाइट पर देख सकते हैं। आगे पढ़‍िए क्या कहते हैं आयोग के सच‍िव…UPPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, पढ़ें EXAM की पूरी ल‍िस्ट

(आगे की स्लाइड्स में इन्फो में पढ़‍िए कब-कौन सी होगी परीक्षा)

-अर्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए आयोग के सचिव जगदीश ने बताया, कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.inपर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वहां से कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते हैं।

-जारी हुए कैलेंडर में लोअर सब-ऑर्डिनेट और सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा को शामिल नहीं किया गया है। आयोग के सूत्रों के अनुसार, एपीओ के लिए आयोग को अभी पदों का अधियाचन नहीं मिला है, इसलिए परीक्षा का समय तय नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें: कठपुतली की तरह काम कर रहा है EC, नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर आचार संहिता तोड़ी: कांग्रेस

-दरअसल, इससे पहले भी सपा शासन काल में 4600 ग्रेड-पे वाले पदों की परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी अधीनस्थ को दी जा चुकी है।

Back to top button