BSNL ने मार्केट में किया नया धमाका, BSNL के इस नए प्लान से पूरा देश ख़ुशी से झूम उठेगा
भारतीय संचार निगम लिमिटेड BSNL जल्दी ही भारत में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नयी कार्ययोजना की शुरुआत करने वाली है, जिसमे जानकारी मिली है कि विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्रालय और सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल विदेशी पर्यटको को प्री-लोडेड फ्री सिम के साथ फ्री टॉकटाइम और इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवाएगा. यह सेवा विदेशी पर्यटकों को आक्स्र्षित करने के लिए के लिए दी जा रही है, जिसमे फ्री सिम के साथ यह सेवा दी जाएगी.
Airtel की यह 24 रुपए वाली इस्कीम, पूरे देश में मचा देगी धूम
Jio का एक और नया धमाका: लाँच हुआ सिर्फ़ 499, रुपये का 4G स्मार्टफ़ोन
इसके बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बताया है कि इस सेवा में फ्री सिम के साथ 50 रुपये का टॉकटाइम और 50 एमबी इंटरनेट डाटा दिया जायेगा. इस सेवा के द्वारा पर्यटक अपने करीबी तथा रिश्तेदारो से तुरंत बात कर सकेंगे.
इस सेवा को अभी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर शुरू किया जायेगा जिसके बाद 15 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी पर्यटको की सुविधा के लिए यह सेवा दी जाएगी. इस सिम कार्ड में अलग-अलग भाषाओं की टोल-फ्री 24×7 हेल्पलाइन उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमे जापानी, रशियन और जर्मन आदि भाषाएँ भी शामिल है.