Big Breaking: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 830 के पार, 20 की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देश में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस महामारी के कारण अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 830 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि 45 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इधर, दुनिया में करीब 23067 की मौत हो चुकी है, जबकि 511603 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं 120996 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 130 हो गई है, जबकि केरल में 118 मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं।
कर्नाटक में तीसरी मौत
कोरोना वायरस के कारण कर्नाटक में 65 वर्षीय एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है। इस मौत के साथ ही कर्नाटक में कुल तीन मौतें हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से ट्रेन से वापस लौटा था, अब ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है।
तमिलनाडु में 6 नए मामले
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल आंकड़ा 35 पहुंच गया है।
किसी भी स्थिति के लिए तैयार: केजरीवाल
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में अभी केस में कमी आई है, लेकिन अगर हालात बिगड़ते हैं तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। यदि रोज 100, 500 या 1000 तक केस बढ़ते हैं तो अलग-अलग तरह से हमने तैयारी की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाहर के जो भी लोग दिल्ली में फंसे हैं, उनकी जिम्मेदारी भी हमारी ही है ऐसे में कोई भी चिंता ना करे।
दिल्ली पुलिस के DCP को वर्क फ्रॉम होम का आदेश
दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी की बेटी 18 मार्च को यूके से लौटी है। खासी-जुकाम होने के बाद डीसीपी की बेटी को RML अस्पताल में भर्ती किया गया है, टेस्ट की रिपोर्ट शनिवार को आएगी। हालांकि, सावधानी बरतते हुए DCP को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया गया है।
इन राज्यों में कोरोना के बढ़े मरीज
महाराष्ट्र में 130, केरल में 118, कर्नाटक में 57, राजस्थान में 41, हरियाणा में 30, तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 44, पश्चिम बंगाल में 11, छत्तीसगढ़ में 6, दिल्ली में 37, बिहार में 7, आंध्र प्रदेश में 11, उतर प्रदेश में 41, गुजरात में 46, हिमाचल प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश में 21, पंजाब में 34 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं।

Back to top button