Aircel में सिग्नल न आने से है परेशान तो मोबाइल नंबर को ऐसे करें पोर्ट

टेलीकॉम कंपनी एयरसेल दिवालिया होने की कगार पर है. ऐसे में इस कंपनी का वजूद कभी भी खत्म हो सकता है. एयरसेल यूजर्स पिछले कई दिनों ने खराब नेटवर्क की समस्या झेल रहे है. पिछले कुछ दिनों से एक लाख से अधिक ग्राहकों ने अपना एयरसेल नंबर पोर्ट BSNL में पोर्टे करवाया है. पिछले 5 दिनों में 1.28 लाख ग्राहकों ने बीएसएनएल में पोर्ट करवाया है, जबकि 66,886 ग्राहक पहले ही पोर्ट करवा चुके हैं. अगर आपके पास भी एयरसेल का सिम कार्ड है और आप भी अपना नंबर पोर्ट करवाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे पूरा तरीका.

Aircel में सिग्नल न आने से है परेशान तो मोबाइल नंबर को ऐसे करें पोर्ट

इन तरीकों से ऐसे करें नंबर पोर्ट

1. सबसे पहले अपने फोन के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें PORT स्पेस देकर 10 डिजिट का अपना मोबाइल नंबर लिखें. जैसे आपका मोबाइल नंबर 78XXXXX890 है, तो आपका मेसेज होगा- PORT 78XXXXX890. इस मेसेज को 1900 पर भेजें.

2. यह मेसेज सेंड करने के बाद आपको मैसेज का रिप्लाई आएगा. यह कंफर्म होने के बाद कि आप अपना नंबर पोर्ट करना चाहते हैं आपको कुछ घंटों बाद दूसरे मेसेज में यूनीक पोर्ट कोड (UPC) मिलेगा.

खुशखबरी: शान से शुरू करें अपना कारोबार, हर नागरिक का 4 लाख तक का बैंक लोन माफ करेगी मोदी सरकार

3. अगर आप अपना प्रीपेड एयरसेल नंबर एयरटेल प्रीपेड सिम में पोर्ट करना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड और अन्य सहायक दस्तावेजों जैसे अड्रेस प्रूफ के साथ नजदीकी एयरटेल स्टोर में जाएं.

4.अपना पोर्टिंग कोड और दस्तावेज स्टोर में दें। जब आप सभी डीटेल्स दे देंगे तो आपको एक नया सिम उसी नंबर से मिल जाएगा.

5. अगले कुछ घंटों में आपका एयरसेल सिम डिएक्टिवेट हो जाएगा. इसके बाद आप अपना नया एयरटेल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं.

Back to top button