खुशखबरी: शान से शुरू करें अपना कारोबार, हर नागरिक का 4 लाख तक का बैंक लोन माफ करेगी मोदी सरकार

अगर आप बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले रहे हैं तो आपके लिए हम ऐसी खबर लाए हैं कि जानकर आप लड्डू बांटने लगेंगे। अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास अधिक पैसे नहीं हैं तो आप मात्र 50 हजार रुपए में ऐसे कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सरकार 55 फीसदी लोन दिलाएगी और 40 फीसदी सब्सिडी। 

खुशखबरी:  शान से शुरू करें अपना कारोबार, हर नागरिक का 4 लाख तक का बैंक लोन माफ करेगी मोदी सरकार

 

यानी कि आपको लगभग 4 लाख रुपया नहीं लौटाना होगा। आज हम आपको इस स्‍कीम के बारे में विस्‍तार से बताएंगे, ताकि आप भी इस स्‍कीम का फायदा लेकर अपना बिजनेस शुरू करें और अच्‍छी खासी कमाई कर सकें। 

 

क्‍या है स्‍कीम का नाम  : 
सबसे पहले जानते हैं कि इस स्‍कीम का नाम क्‍या है। इस स्‍कीम को कॉयर (COIR) उद्यमी योजना कहा जाता है। यह स्‍कीम मिनिस्‍ट्री ऑफ माइक्रो, स्‍मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के कॉयर बोर्ड द्वारा चलाई जा रही है। इस स्‍कीम का मकसद युवाओं को सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयमेंट और कॉयर प्रोडक्‍ट्स को प्रमोट करना है। कॉयर यानी जूट या नारियल जटा से बनने वाले प्रोडक्‍ट्स । 

अभी-अभी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पतंगराव कदम का निधन

 

क्‍या है लिमिट  : 
इस स्‍कीम के तहत प्रोजेक्ट कॉस्‍ट मैक्सिमम लिमिट 10 लाख रुपए है। यानी कि आप 10 लाख रुपए तक के प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट वाला बिजनेस ही कर सकते हैं। इसमें आप 25 फीसदी तक वर्किंग कैपिटल के तौर पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

 

Back to top button