फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब नहीं दिखेंगे ऐसे विज्ञापन

भारत में फाइनेंशियल फ्रॉड बहुत ज्यादा होते हैं। इंस्टैंट लोने के आने के बाद तो इस तरह के फ्रॉड की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर इन इंस्टैंट लोन एप के विज्ञापन खूब दिखते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल सरकार इस पर सख्ती करने जा रही है।

इसे लेकर भारत सरकार आईटी नियम में कुछ बदलाव करने जा रही है। नए बदलाव के बाद इंस्टैंट लोन एप या किसी भी तरह की फाइनेंशियल सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म के विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया कंपनियों को नया नियम बनाना होगा।

सरकार की ओर से कहा गया है कि यदि कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नियमों की अनदेखी करता है और फर्जी और गुमराह करने वाले एप को प्रमोट करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कहा जा रहा है कि नए नियम को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। लोन एप्स के गुमराह करने वाले विज्ञापनों से निपटने के लिए सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के साथ कई महीनों से चर्चा कर रही है।

कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने कुछ ऐसे ही फर्जी लोन एप्स की लिस्ट जारी की है और कहा है कि ऐसे किसी भी लोन एप्स को डाउनलोड ना करें जो आरबीआई से अप्रूव्ड नहीं हैं।

Back to top button