शेयर बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी भी 10400 के नीचे फिसला

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों से मिले संकतों के दम पर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. लेकिन, पीएसयू बैंकों में बिकवाली के चलते बाजार ऊपरी स्तरों से टूट गया. चौतरफा बिकवाली से जहां सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 464 अंक टूटा. वहीं, निफ्टी भी 152 अंकों की गिरावट के साथ 10400 के नीचे फिसल गया. ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव बढ़ा. हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 43 अंक बढ़कर 34054 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी 37 अंक की उछाल के साथ 10,489 अंक पर खुला था.

शेयर बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी भी 10400 के नीचे फिसला

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स लुढ़के
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरा है. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

महाघोटाले के बीच एक और चौंकाने वाली बात, भारत के 49 बैंक हो सकते हैं दिवालिया

2% से ज्यादा टूटा PSU बैंक इंडेक्स
पीएनबी में हुए फ्रॉड की वजह से सभी सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इलाहाबाद बैंक (5.65%), पीएनबी (5.46%), यूनियन बैंक (5.11%), सिंडिकेट बैंक (3.36%), इंडियन बैंक (3.06%), बैंक ऑफ इंडिया (2.76%), ओरिएंट बैंक (2.46%) और बैंक ऑफ बड़ौदा (2.30%) में कमजोरी से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.33 फीसदी टूट गया.

 
Back to top button