माता वैष्णो देवी के लिए शुरु हुई नई ट्रेन

वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे आए दिन कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
उदयपुर-कटरा स्पेशल ट्रेन
उदयपुर कटरा स्पेशल ट्रेन नंबर 09603/ 04 हिसार से होकर चलेगी। इस दौरान ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मंडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा जंक्शन, रेनवाल, रिंगस जंक्शन, सीकर जंक्शन, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू जंक्शन, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, जम्मू तवी से होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
9 अप्रैल से शुरु होगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 09603, 9 अप्रैल से 25 जून तक (हर बुधवार) को उदयपुर सिटी स्टेशन से चलकर कटरा पहुंचेगी। वहीं वापसी दौरान ट्रेन नंबर 09604, 10 अप्रैल से 26 जून तक (हर गुरुवार) कटरा से चलकर उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
यह है शेड्यूल
ट्रेन हर बुधवार उदयपुर सिटी स्टेशन से 1:50 बजे रवाना होकर अगली सुबह 6:35 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन हर गुरुवार कटरा से सुबह 10:50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:55 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।