जम्मू में पहली बार दिखेगा कृत्रिम झील का नजारा

जम्मू : श्री रघुनाथ जी कॉरिडोर विकास परिषद ने तवी नदी तट पर 13 अप्रैल को बैसाखी पर भव्य महाआरती के आयोजन की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक आयोजन शाम 5:30 बजे प्रस्तावित तवी रिवर फ्रंट पर होगा, जिसे अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया गया है। बैसाखी के दिन पहली बार तवी नदी में पहले चरण के तहत बिक्रम चौक और भगवती नगर पुल के बीच बनी कृत्रिम झील के नजारे लोगों को देखने को मिलेंगे।

इस दिव्य आयोजन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्यातिथि होंगे। इसके साथ ही जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भव्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पर्यटन विभाग का सहयोग रहेगा।

श्री रघुनाथ जी कॉरिडोर विकास परिषद इस महाआरती को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के साथ-साथ जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का माध्यम बना रही है। तवी को सूर्य पुत्री तविषी कहा जाता है, जिसे बावे वाली माता का आशीर्वाद प्राप्त है।

इस महाआरती के आयोजन की अनुमति जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड से प्राप्त हो चुकी है और परिषद पर्यटन निदेशालय के अधिकारियों का सहयोग मांग रही है, ताकि इस आयोजन को अधिक से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक देख सकें।

श्री रघुनाथ जी कॉरिडोर विकास परिषद ने समस्त श्रद्धालुओं और नागरिकों से इस शुभ आयोजन में भाग लेने की अपील की है।

Back to top button