केकड़ी: पानी से भरी नाली में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को नाड़ी से बाहर निकालकर केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

केकड़ी सदर थाना इलाके के ऊंदरी गांव के पास पानी से भरी नाड़ी में शुक्रवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।

जानकारी के अनुसार ऊंदरी-बोगला मार्ग पर ऊंदरी गांव के समीप शुक्रवार सुबह पानी से भरी नाड़ी में एक युवक का शव पाया गया। सुबह खेत पर जाने वाले ग्रामीणों को दूर से यह शव नाड़ी में औंधे मुंह तैरता दिखाई दिया। नजदीक जाने पर शव होने की पुष्टि होते ही किसानों में सनसनी फैल गई। हल्ला मचाने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से कोई भी शव को बाहर निकालने की हिम्मत नहीं कर पाया। बाद में सदर पुलिस थाने में सूचना की गई।

ग्रामीणों द्वारा नाड़ी में शव पड़े होने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल लादूराम मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। मगर मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर शव को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में युवक की पहचान ग्राम गणेशपुरा निवासी भागचंद मीणा पुत्र देवीलाल मीणा के रूप में हुई। शव को अभी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी पता नहीं चल पा रहा है कि युवक ऊंदरी गांव के समीप नाड़ी के यहां कैसे पहुंचा। पुलिस पड़ताल करने की कोशिश कर रही है कि नाड़ी में पैर फिसलने से युवक के साथ यह हादसा हो गया है या इसमें ओर कोई मामला है। युवक की मौत कितने समय पहले हुई और मौत पानी में डूबने से हुई या किसी और कारण से, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।

Back to top button