48 घंटे में जबलपुर, भोपाल, इंदौर में एक साथ दस्तक देगा मानसून

भोपाल/जबलपुर.उमस और गर्मी से तप रही राजधानी के लिए अच्छी खबर है। 19 जून को मंडला, बालाघाट में दस्तक दे चुका मानसून अब भोपाल की ओर बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 घंटे में यह और मजबूत होगा और अगले 48 घंटे में जबलपुर, भोपाल और इंदौर में एक साथ दस्तक देगा।
48 घंटे में जबलपुर, भोपाल, इंदौर में एक साथ दस्तक देगा मानसून
 
मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि ने बताया कि प्रदेश में हालात मानसून के अनुकूल हैं। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी वाली दोनों ब्रांचों से नमी आ रही है। हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी है। शनिवार देररात को खरगोन, जबलपुर, गुना, खजुराहो और इंदौर में पानी बरसा।
 
सोमवार को
बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं।
 
मंगलवार को
तीन दिन भोपाल, विदिशा, रायसेन समेत कई जगह तेज बारिश की संभावना।
 
100 से ज्यादा को रेस्क्यू कर निकाला
गुजरात के भिलाड, सरीगाम और घोड़ीपाड़ा में 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। कई लोग छतों पर आश्रय लिए हैं।
 
मुंबई में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक डूबे
मुंबई, ठाणे, नासिक, पुणे समेत कई इलाकों में तीन दिनों से बारिश जारी। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित।
Back to top button