हाॅस्पिटल पहुंचने से पहले ही खत्म हुई मां -बेटे की जिंदगी, हादसे के बाद एेसा था मंजर

नागपुर.अमरावती हाईवे पर राॅंग साइड से आए ट्रक ने तेज रफ्तार एंबुलेंस को टक्कर मारने से चार लोगों की मौत हुई है। यह हादसा सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे कोंढाली इलाके में हुआ। हादसे में एक शख्स गंभीर रुप से घायल हुआ है। उसे हाॅस्पिटल ले जाया गया है। एेसे हुआ हादसा….

-अकोला के रहने वाले भालेराव दंपति अपने 12 साल के बेटे को इलाज के लिए नागपुर स्थित मेयो हाॅस्पिटल लेकर आ रहे थे।
-कोंढाली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी एंबुलेंस को टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी भीषण थी किस बीमार लड़का, उसकी मां और दो अन्य लोगों की मौके पर मौत हुई।
-वहीं हादसे में लड़के के पिता गंभीर रुप से घायल हुए हैं। उन्हें नागपुर के हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया है।

-जिस हाॅस्पिटल में बच्चे का इलाज करना था अब उसी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: इस टीवी कपल ने की शादी, दुल्हे और दुल्हन ने पिया हुक्का, इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरें हो रहीं वायरल

-कोहरे का कारण ट्रक चालक को अंदाजा न लगने से हादसे होने की आशंका जताई जा रही है।
-पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को हाईवे से हटाने पर यातायात को सुचारु किया गया।

Back to top button