हल्की बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 35100 के पार खुला

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है. गुरुवार को सेंसेक्स 5.98 अंकों की बढ़त के साथ 35147.97 के स्तर पर खुला है. निफ्टी की बात करें तो इसने भी 0.10 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया. निफ्टी-50 10576.40 के स्तर पर खुला.हल्की बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 35100 के पार खुला

हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार ने रफ्तार भरनी शुरू कर दी है. फिलहाल (9.35AM) सेंसेक्स 8.87 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. यह इस बढ़त के साथ 35,150.86 के स्तर पर बना हुआ है. निफ्टी भी 9.70 अंक बढ़‍कर 10,586.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. दूसरी तरफ, ग्रासिम, यस बैंक, बीपीसीएल, टीसीएस और गेल के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार ने कारोबार की तेज शुरुआत की. हालांकि शुरुआती कारोबार से ही इसमें गिरावट शुरू हो गई. कारोबार बंद होने तक यह गिरावट बनी रही.

बुधवार को बंद होने तक गिरावट कम जरूर हुई. सेंसेक्स महज 2.50 अंकों की गिरावट के साथ 35,141.99 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो इसमें भी हल्की गिरावट रही. यह 6.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,576.30 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. 

Back to top button