हम क्या खाएंगे क्या नहीं, दिल्ली और नागपुर वाले न बताएं…हमारे राज्य की जनता सब खाएगी: केरल CM

मवेशियों की खरीद-फ़रोख्त पर रोक लगाने वाले मोदी सरकार के नए फैसले पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि हम राज्य की जनता को हर तरह का खाना और सुविधाएँ प्रदान करें।

ये भाई पढ़े: चीन को पता चली उसकी औकात, आखिरकार भारत के आगे इस अहम मुद्दे पर झुक ही गया चीन
हम क्या खाएंगे क्या नहीं, दिल्ली और नागपुर वाले न बताएं…हमारे राज्य की जनता सब खाएगी: केरल CMये भाई पढ़े: खुशखबरी: नाबालिगों के लिए रेलवे की तरफ से अच्छी खबर

पी विजयन ने कहा कि हम क्या खाएंगे और क्या नहीं, यह दिल्ली या नागपुर को बताने की जरूरत नहीं है। केरल के लोगों को नई दिल्ली और नागपुर में बैठे लोगों से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है।

दरअसल उनका इशारा आरएसएस की ओर था है, जिसका मुख्यालय नागपुर में ही है।

बता दें कि विजयन ने रविवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्र के फैसले का विरोध किया था।

 
Back to top button