सरकारी नौकरी करना चाहते है तो करना होगा कुछ इस तरह से तैयारी –

सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-सरकारी नौकरी करना चाहते है तो करना होगा कुछ इस तरह से तैयारी -
भारत की प्रथम सिंचाई परियोजना कौन सी थी?
– दामोदार घाटी सिंचाई परियोजना

भारत का प्रथम व्यवस्थित बसा शहर कौन सा है?
-चंडीगढ़

गैंडे के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
– काजीरंगा नेशनल पार्क (असम)
केंद्र राज्य वित्त संबंधों को निपटारा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णन है?
– अनुच्छेद 280
भारत के नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है?
– अनुच्छेद 148

बड़ी खुशखबरी: मोदी ने खोला 1 करोड़ नौकरियों का पिटारा, ऐसे करे आवेदन…

किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में दो उपप्रधानमंत्री एक साथ नियुक्त हुए थे?
– मोरारजी देसाई
लोकसभा में विरोधी दल के पहले मान्यता प्राप्त नेता थे?
– वाईवी च्हवाण

कोटा स्थित सेज में किसका उत्पादन होता है?
– सूचना प्रौद्योगिकी
स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में शामिल एकमात्र महिला मंत्री थी?
– राजकुमारी अमृत कौर

केंद्रीय मंत्री परिषद में राजस्थान के मंत्रियों के संख्या कितनी है?
– छह
राज्य में सोयाबीन की खेती सर्वाधिककिस क्षेत्र में होती है?
– हाड़ौती क्षेत्र में
धान का कटोरा कौन सा जिला कहलाता?
– गंगानगर
भारत में सर्वाधिक एफडीआई किस देश से होता है?
– मोरीसश
भारत में रु का अवमूल्य सर्वप्रथम कब किया गया?
– 1991 में
किस मुगल बादशाह ने राम- सिया नाम के सिक्के चलाए?
– अकबर
वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान कौन लगाता है?
– सीएसओ

कौनसा देश मसालों का घर कहलाता है?
– भारत

महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान लुंबिनी कहां पर स्थित है?
– बिहार में
राजस्थान में ओरियेंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां पर स्थित है?
– जोधपुर

Back to top button