प्रदर्शन कारियों का डर, संजय लीला भंसाली का घर बना पुलिस छावनी में तब्दील, जाने पूरा मामला

‘पद्मावती’ फिल्म रिलीज होने के बाद हिट हो या सुपर हिट, वो बाद की बात है. फ़िलहाल देश भर में इस फिल्म को लेकर प्रदर्शन जारी हैं. वाराणसी से लेकर राजस्थान तक धरने किए जा रहे हैं.प्रदर्शन कारियों का डर, संजय लीला भंसाली का घर बना पुलिस छावनी में तब्दील, जाने पूरा मामला
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीजिंग डेट पास आ रही है वैसे-वैसे मुंबई में राजपूत संगठन के लोगों ने फिल्म ‘पद्मावती’ लेकर प्रदर्शन तेज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: जब एक्ट्रेस ने लिया बिकिनी पिक शेयर न करने फैसला, तो 70 हजार लोगों ने किया अनफॉलो

बीते रविवार को राजपूत संगठनो के लोग संजय लीला भंसाली के घर और दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए. लेकिन पुलिस ने उन्हें भंसाली के घर और आफिस पर पहुंचने के पहले ही हिरासत में ले लिया.

पुलिस को इस बात का अंदेशा था कि कुछ लोग फिल्म के विरोध में संजय लीला भंसाली के यहां प्रदर्शन कर सकते हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ऐसे प्रदर्शनों के चलते पुलिस ने उनके घर और आफिस के बाहर और सुरक्षा बढ़ा थी है.

जैसे ही प्रदर्शनकारी उनके घर और आफिस के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं तो पुलिस उन्हें हिरासत में ले लेती है.

ये भी पढ़ें: बस करें सिर्फ यह एक छोटा सा काम, और मात्र एक रुपए में घर ले आइये टाटा की चमचमाती कार

सबकी मांग है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले उसे राजपूत समाज को दिखाई जाए, ताकि राजपूत संगठन संतुष्ट सके. उन्हें विश्वास हो सके कि फिल्म में रानी पद्मावती का अलाउद्दीन खिलजी के साथ कोई भी ड्रीम स्वीकेंस नहीं है.

Back to top button