शेयर मार्केट : बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, शेयरों में आई तेजी

सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 40.06 अंकों की बढ़त के साथ 39,171.10 पर खुला। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज करीब 8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,670.75 पर खुला।


खबर लिखते समय 9 बजकर 47 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.42 अंकों की बढ़त के साथ 39,167.46 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 48 मिनट पर 12.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,675.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी YES BANK, UPL Limited, Zee Entertainment Enterprises Limited, KOTAK BANK और HCL Technologies Limited के शेयरों में देखी जा रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में देखी गई गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से GAIL (India) Limited, COAL INDIA, Dr. Reddy’s Laboratories Limited, NTPC और ONGC कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया
भारतीय रुपया आज अपने पिछले भाव पर ही बरकरार है। भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.71 रुपये पर बना हुआ है।

Back to top button