शुरुआती के साथ ही आज बाजार में नजर आयी गिरावट

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 157.07 अंकों की गिरावट के साथ 36,312.36 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,847.20 पर कारोबार करते देखे गए.शुरुआती के साथ ही आज बाजार में नजर आयी गिरावट 

ऐसी है आज बाजार की स्थिति 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.21 अंकों की गिरावट के साथ 36,456.22 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.9 अंकों की कमजोरी के साथ 10,876.75 पर खुला.

कच्चे तेल में भी हुई भारी गिरावट 

जानकारी के लिए बता दें पेट्रोल के मूल्य में 15 पैसे प्रति लीटर व डीजल की मूल्य में 11 पैसे की कटौती हुई है। 28 जनवरी के बाद पेट्रोल की मूल्य में 41 पैसे व डीजल की मूल्य में 32 पैसे की कमी हुई है। केवल बजट के बाद पेट्रोल 32 पैसे व डीजल 2 पैसे तक सस्ता हुआ है। उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल की मूल्य व घटेगी जिसका फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा।

Back to top button