शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 10 लोग, हाॅस्पिटल में करना पड़ा भर्ती

पुणे. पिपंरी चिंचवड के पास किवले इलाके में एक शादी समारो के दौरान बासुंदी खाने से 10 लोग बीमार पड़ गए। उन्हें तुरंत हाॅस्पिटल रेउफर कर दिया। इसमें चार महिलाओं समेत तीन बच्चे भी शामिल है। उनमें से एक महिला का आईसीयू में इलाज चल रहा है। क्या है पूरा मामला…..शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 10 लोग, हाॅस्पिटल में करना पड़ा भर्ती

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी की बहू को लालू ने दिया बंद लिफाफा, बढ़ी राजनीतिक हलचल

-जानकारी के मुताबिक रविवार को पिपंरी-चिंचवड़ के किवले इलाके में कांबले और बनसोडे परिवार में शादी समारोह चल रहा था।
-इस शादी में 800 से ज्यादा बाराती शामिल हुए थे। उनके लिए अन्नपूर्णा केटरर्स ने भोजन बनाया था।
-सुबह 11.30 बजे कुछ बाराती भोजन करने गए। उसमें से 10 लोगों को उल्टियां होने लगी जिसमें चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे।
-सभी को हाॅस्पिटल ले जाया गया। चेकिंग के दौरान पता चला कि बासुंदी खाने से ही उनकी हालत बिगड़ी थी।
-उनमें से एक महिला को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। देहूरोड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button