लॉकडाउन : विवेक ओबरॉय ने ली 9 परिवारों की देखभाल करने की शपथ, साउथ के इन स्टार्स ने भी किया करोड़ो रूपये दान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर में रहने का आग्रह किया है। बॉलीवुड सितारे लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करने के लिए नरेंद्र मोदी ने मां दुर्गा के भक्तों से आगे आने की अपील की है।
वहीं नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि जिसके पास क्षमता है, वह 21 दिनों तक 9 परिवारों की देखभाल करने का संकल्प ले, यही सही मायने में नवरात्रि होगी। मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय ने नौ परिवारों की देखभाल करने का संकल्प लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

Time to be there for each other, time to be united! I have taken up @narendramodi ji’s pledge to take care of 9 families for these 21 days! Urge each one of u to do your bit too & I look fwd to seeing how you’re all doing whatever best you can! #TrueNavratri #AllInThisTogether pic.twitter.com/Y7udgdlEEL
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 27, 2020

विवेक ओबरॉय ने ट्वीट किया-‘इस समय एक दूसरे के लिए एकजुट होने का है। नरेंद्र मोदी जी मैंने इन 21 दिनों के दौरान 9 परिवारों की देखभाल करने की शपथ ली है।’
बॉलीवुड सेलेब्रिटी संकट के इस घड़ी में जागरूकता फैलाने और मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता लगातार अपने प्रशंसकों से आग्रह कर रहे हैं कि वे सुरक्षित रहें, घर पर रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।
हाल ही में ऋतिक रोशन ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने बीएमसी को 20 लाख रुपये का योगदान दिया है।

It’s time to stand together with the ones who need us. Contributing Rs.50 lakhs to the PM relief fund towards the #fightagainstcorona. Request everyone to #stayhome #staysafe #jaihind #PMrelieffund @narendramodi
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 26, 2020

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 50 लाख रूपये की मदद की हैं।

I will be donating Rs.1 crore to PM relief fund to support our https://t.co/83OmZ9biYX Sri @narendramodi ji,in turbulent times like this. His exemplary and inspiring leadership would truly bring our country from this Corona pandemic.
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) March 26, 2020

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 50 लाख, साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने एक करोड़ रुपए, प्रभास ने 4 करोड़ रुपये, राम चरण ने 70 लाख रुपये और महेश बाबू ने 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।

Back to top button