रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ, दूर होंगे कष्ट और मिलेगा विशेष फल

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी के भक्त पूजा-अर्चना के साथ व्रत रखते हैं. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं. हनुमान चालीसा एक ऐसा माध्यम है जिसे पढ़कर भक्त हनुमानजी से ज्ञान, बल एवं बुद्धि की प्राप्ति कर सकता है. किंतु यह सब तभी संभव है जब बिना किसी भूल के हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए.

हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा मंगलवार या शनिवार से प्रारंभ करें, इसके बाद रोजाना कर सकते हैं.
चालीसा का पाठ एक बार शुरू करने के बाद कम से कम 40 दिनों तक इस पाठ को करें, बीच में एक भी दिन ना छोड़ें.
हनुमान चालीसा के उच्चारण के अलावा भी कई ऐसी गलतियां हैं, जो भक्त अनजाने में कर देते हैं.
हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा नहाकर, साफ कपड़े पहनकर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें-डेंगू और मलेरिया से घट गया है प्लेटलेट्स, तो अपनी डाइट में शामिल करें यह सुपरफूड्स
हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल और जनेउ अर्पित करें.
चालीसा पढ़ने से पहले हनुमान जी को गंगाजल से स्नान कराएं.
लाल रंग के आसन पर बैठकर हनुमान चालीस पढ़ें.
चालीसा उपरांत यदि हनुमान जी को भोग लगा रहे हैं तो उस प्रसाद में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें.
 
 
The post रोज करें हनुमान चालीसा का पाठ, दूर होंगे कष्ट और मिलेगा विशेष फल appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button